एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड में राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिए एवं सभी कार्मिकों द्वारा उत्साहपूर्वक हिंदी में कार्य करने के प्रयोजनार्थ दिनांक 14 सितंबर से 30 सितंबर, 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिनांक 30 सितंबर, 2025 को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में हिंदी दिवस समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की स्वतंत्रता के बाद 14 सितंबर, 1949 को संविधान ने यह निर्णय लिया था कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी और मैं बहुत ही खुशी से यह बात कह रहा हूं कि हमारे कार्यालय में सभी कार्मिक राजभाषा के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए अपना आधिकारिक कार्य हिंदी में करके भारतीय संविधान के इस महत्वपूर्ण निर्णय का अनुपालन करने के लिए कटिबद्ध है। अध्यक्ष महोदय ने आगे कहा कि हिंदी भाषा को तकनीकी सुदृढ़ता प्रदान करते हुए, कंपनी में कंप्यूटर पर कार्य करने की क्षमता को बढ़ावा दिया गया है ताकि सभी कार्मिक सरलता से अपना सरकारी कामकाज स्वयं कर सके। इस प्रकार न केवल स्वतः काम करने की इच्छाशक्ति उत्पन्न होती है बल्कि दूसरों को प्रोत्साहन भी मिलता है। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने कंपनी का मूल कार्य हिंदी में करने के लिए अपील जारी करके सभी कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया। समारोह में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का संदेश पढ़ कर सुनाया गया। इस समारोह के दौरान एक विशेष हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष व्याख्याता के रूप में आमंत्रित श्री प्रेम सिंह, संयुक्त निदेशक (सेवानिवृत्त), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘राजभाषा में कार्य करने की प्रेरणा और राजभाषा नीति का कार्यान्वयन’ पर रोचक और ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया जिसमें कंपनी के उच्चाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। हिंदी पखवाड़ा के दौरान राजभाषा हिंदी सामान्य ज्ञान और अनुवाद प्रतियोगिता एवं हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सभी कार्मिकों एवं उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा, कंपनी में सभी कार्मिकों के बीच राजभाषा हिंदी को पूर्णतः एवं सरल रूप में उपयोग में लाने के उद्देश्य से हिंदी की विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाती है। समारोह में राजभाषा हिंदी सामान्य ज्ञान और अनुवाद प्रतियोगिता एवं हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने पुरस्कार प्रदान किया गया और कंपनी में दैनिक कार्य हिंदी में करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। हिंदी दिवस समारोह में निदेशक (परियोजनाएं), निदेशक (वित्त) समेत अन्य उच्च अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।